*विद्यालय स्तरीय विज्ञान व गणित मेला आयोजित*

    रेवदर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रेवदर में विधालय स्तर पर विज्ञान व गणित मेले आयोजन प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार रावल ने निर्देशन मे किया गया । विज्ञान मेले में भैया बहिनों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का उत्साह पूर्वक प्रदर्शन दिखाया। विज्ञान प्रमुख सूरजपाल शर्मा ने बताया कि विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, गणित मॉडल प्रदर्शन, पत्र वाचन, विज्ञान प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन मे लगभग 180 भैया-बहिनो ने भाग लिया । विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शन में किशोर वर्ग व बाल वर्ग में निर्णायक की भूमिका मे श्री राधेश्याम (व्याख्याता रेवदर), नटवर सिंह (वरिष्ठ अध्यापक बासन) एवं शिशु वर्ग में निर्णायक की भूमिका पूर्व छात्रा मिताली पाटिल व वर्षा लोहार ने निभाई। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य बृजकिशोर, प्रभारी भंवरदास आचार्य रविशंकर विकास वैष्णव श्रवणसिह, रघुवीर सिह व आशुसिह का सहयोग रहा ।