कोटा उत्तर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शांतिलाल धारीवाल एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में हैं। अलवर में मीडिया ने धारीवाल से पूछा कि आपके पुराने बयान (राजस्थान मर्दों का प्रदेश) को बीजेपी नेता बार-बार दोहराते हैं। कहते हैं- कांग्रेस में ऐसा नेता है जो मर्दों का प्रदेश बता महिलाओं का अपमान करता है।इस पर धारीवाल ने कहा- मैं तो आज भी कहता हूं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। इसमें क्या है...यहां बड़े-बड़े सूरमा पैदा हुए हैं। मर्दों का प्रदेश नहीं कहूं तो क्या कहूं। बीजेपी के नेता मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार ​पर निशाना साधते हुए कहा- ये भजन कीर्तन करने वाली कंपनी है।दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और धारीवाल बुधवार को दिवंगत रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि देने आए थे। इस दौरान जोशी ने कहा- जुबेर खान वरिष्ठ नेता थे। अब वे राजनीति के शिखर की ओर पहुंच रहे थे। उसी समय हमारे बीच में नहीं रहे। इसका सबको दुख है। शांति धारीवाल ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा अलग विषय है। पिछले 8 महीने में प्रदेश की जनता ने देख लिया कि बीजेपी के राज में महिलाओं की कितनी सुरक्षा है। मीडिया ने पूछा कि- बीजेपी नेता वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य नेताओं के पावर में नहीं होने से क्या समझ रहे हैं आप ? इस पर धारीवाल ने कहा- बीजेपी में पावर देने वाला कौन है। देने वाले की ही पावर कम हो गई। इस कारण पावर कहां से देंगे।