यू आई टी कैंपस के पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित राजस्थान राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना को एक्सीलेंट पोयेट्री अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
अपने सदस्य की इस उपलब्धि पर इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ गौरवान्वित हैं
क्लब अध्यक्ष सरिता भूटानी, सेकेट्री डॉ विजेता, डिस्ट्रिक चेयरमेन स्वाति गुप्ता, रेणु लालपुरिया एवं सुशीला मित्तल ने क्लब की और से उनको बधाई दी और सम्मानित किया तथा शशि जी के द्वारा उनकी छपी किताब मे से कुछ कविताएं पढ़ कर सुनाई
मधु बाहेती जी जो खुद एक लेखिका हें उन्होंने सभी का धन्यवाद किया