अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की उच्चाधिकार समिति की बैठक रविवार को सुवालका रिसॉर्ट में आयोजित हुई। जहां अहमदाबाद के मदनलाल जायसवाल को महासभा का आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा के युवराज सुवालका को युवा महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक में सामाजिक दृष्टि से समाज उत्थान के लिए कार्य करने, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने, नारी शक्ति सम्मान और समाज के बालक बालिकाओं में शिक्षा के उजियारे के प्रस्ताव पारित किए गए। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश मेवाड़ा एवं सचिव राधेश्याम पारेता ने बताया कि बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार मदनलाल जायसवाल को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए युवराज सुवालका का नाम सर्वसम्मति से फाइनल किया गया। आगामी 17 नवंबर को अहमदाबाद गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया सुवालका एवं जिलाध्यक्ष नरेश सुवालका ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलर पार्टी के साथ उन्हें मंच तक ले जाया गया। जहां सभी बाहर से पधारे हुए मेहमानों का मातृशक्ति ने तिलक अक्षत लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। वहीं बेज लगाकर दुपट्टा पहनाकर और साफा बंधवाकर उनका भावभीना स्वागत किया गया। राजस्थानी स्वागत सरकार से सभी अतिथि अभिभूत थे। 

उच्चाधिकार समिति की बैठक की शुरुआत झंडारोहण एवं कुलाधिदेव राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती के साथ हुई। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पूरणचंद झरीवाल ने किया। बैठक में राजीव जायसवाल, ध्रुवचंद जायसवाल, संजय जायसवाल, महेश जायसवाल, कृष्ण कुमार भगत, पूनम गुप्ता, मनीषा सुवालका, एसपी सुमन, हंसा कलवार, आरती जायसवाल, ज्योति मेवाड़ा, मेघा सुवालका, चन्द्र शेखर मेवाड़ा, दीपक सुवालका, अनिल सुवालका, गजेंद्र पारेता, अमित पारेता, राजेंद्र सुवालका, मुकेश मेवाड़ा, विक्रम पार्थ, चेतन पारेता, लक्की पारेता, दीपेश पारेता समेत कईं लोग उपस्थित थे।