मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 8 हजार 32 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। कोटा जिले केे 235 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति मिली।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रतीकात्मक रूप में 09 नवनियुक्त कार्मिकों को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ऑडिटोरियम में वन रक्षक तेजपाल गुर्जर, हरिराम तंवर, कपिन्द्र मीणा, महावीर तेतरवाल, झांसीराम यादव, सुनील कुमार, विनोद कुमार, सत्यपाल एवं विद्याधर सिंह को प्रतीकात्मक नियुक्ति पत्र दिये गये। 

कोटा जिले में जिन युवाओं को नियुक्ति मिली है उनमें 127 एएनएम, 18 शिक्षक लेवल प्रथम एवं वरिष्ठ शिक्षक, 75 वन रक्षक, 04 कांस्टेबल, 04 कनिष्ठ विधि अधिकारी, 02 पशु चिकित्सक एवं 01 सहायक अभियंता शामिल हैं। 4 युवाओं को अनुकम्पात्मक नवनियुक्ति मिली। इनमें 2 मेडिकल कॉलेज, 01 जिला उद्योग केन्द्र, 01 को आयुष चिकित्सालय में अनुकंपा नियुक्ति दी गई।

सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राकेश जैन, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी, उप निदेशक रोजगार मनोज कुमार पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।