आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान (स्वच्छता ही सेवा) की धमाकेदार शुरुआत

- किड्स होम हायर सैकंडरी स्कूल के बच्चों ने रेल सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टेशन पर जागरूकता रैली निकाली

- रेलवे स्टेशन, कॉलोनी व रेलवे अस्पताल में 2 अक्टूबर तक चलेगा सफाई अभियान 

- मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन व रेलवे अस्पताल में रलवे के अधिकारियों, कार्मिकों व स्कूली छात्रों ने ग्रहण की स्वच्छता शपथ

- शपथ ग्रहण करने वालों में जेडआरयूसीसी के मेम्बर सागरमल अग्रवाल, रेलवे पैसेन्जर्स एसोसिएशन के सदस्य बसंतकुमार अग्रवाल भी रहे शामिल 

आबूरोड (सिरोही)। रेलवे के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान (स्वच्छता ही सेवा) की आबूरोड रेलवे स्टेशन पर भी धमाकेदार शुरुआत हुई। दरअसल स्वच्छता अभियान के तहत हर साल भारतीय रेलवे में देशभर के स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों व रेलवे अस्पतालों में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाता है। इसके तहत अलग-अलग दिन अलग-अलग इवेन्ट व अलग-अलग कार्य किए जाते हैं। जिनमें शपथ, स्वच्छता शपथ, यात्रियों की साझेदारी के लिए जागरूकता अभियान, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए बॉयोडिग्रेडेबल सामान से बने कैरी बैग्स का उपयोग करने, वृक्षारोपण अभियान, स्टेशनों पर किसी दिन ट्रैक क्लीनिंग, किसी दिन ऑफिस क्लीनिंग, वॉटर बूथ क्लीनिंग, रेलवे खान-पान स्टॉल्स की साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जाता है। 

रेलवे के इस अभियान के तहत मंगलवार को स्टेशन और रेलवे हॉस्पिटल में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक महेन्द्रसिंह, एडीएमओ डॉ. वत्सल श्रॉफ, एडीईएन सीएमएस प्रकाश बिश्नोई, आईओडब्ल्यू श्यामसुंदर, वाणिज्य निरीक्षक, ट्रैफिक इन्सपेक्टर, रेलवे अस्पताल कर्मचारी, स्टेशन कर्मचारी, कॉलोनी-स्टेशन के सफाई कर्मचारी और किड्स होम हायर सैकंडरी स्कूल के बच्चे, प्रिंसिप शकुंतला बाजपेयी, प्रीति, अंतरिक्ष कुमार, साथ में जेडआरयूसीसी के मेम्बर सागरमल अग्रवाल, रेलवे पैसेन्जर्स एसोसिएशन के सदस्य बसंतकुमार अग्रवाल आदि ने मिलकर स्टेशन यात्रियों के साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण की। सभी की साझेदारी के लिए स्कूल के बच्चों ने रेल सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्टेशन पर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बच्चे हाथों में स्वच्छता के नारे लिखी तख्तियां लिए पूरे अनुशान के साथ चलते दिखाई दिए। इस अवसर पर रेलवे हॉस्पिटल एवं स्टेशन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तीस पौधे लगाए गए। स्टेशन पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सागरमल अग्रवाल एवं बसंत अग्रवाल की ओर से कोल्डड्रिंक्स एवं पेन वितरित किए गए। साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से बच्चों को फल वितरित किए गए। 

..........................................................................................