·         जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने सोमवार शाम मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाए जाने की कही गई है। पूरे मेनिफेस्टो में आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं है।पार्टी ने भूमिहीन किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने और बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।पार्टी ने वादा किया है कि गरीब परिवारों को मिलने वाले 5 किलो राशन को बढ़ाकर 11 किलो किया जाएगा। वहीं, सरकारी विभागों में खाली 1 लाख पदों को भरने के लिए सरकार बनने के 30 दिन के भीतर नौकरी कैलेंडर बनाने का वादा किया है।इसके अलावा महिला सम्मान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 3 हजार रुपए की सहायता देना का ऐलान किया है। युवाओं को हर महीने 3500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। विभिन्न विभागों में खाली पड़़े 1 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। पेंडिंग सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए पहले 30 दिन के भीतर नौकरी कैलेंडर जारी किया जाएगा।आवेदकों को साल में केवल एक बार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। नौकरियों में लोकल लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।हार्ड जोन में मौजूद बंद स्कूलों को एडहॉक के आधार पर शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन सुरक्षा बल के लिए विशेष सीमा भर्तियों में ऑन द स्पॉट भर्तियां की जाएंगी।