मंडाना। महात्मा गांधी राजकीय वि‌द्यालय मण्डाना में 68 वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (छात्रा) का शुभारम्भ 16 सितम्बर को वि‌द्यालय प्रांगण में प्रात: 10 बजे सरस्वती पूजन एवं वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ ।

प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी शारीरिक शिक्षक प्रवीण गुर्जर ने प्रतियोगिता का विस्तृत परिचय दिया। प्रतियोगिता शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए खेल कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों से पूरे उत्साह से खेल खेलने का आव्हान करते हुए अनुशासन प्रथम ध्यान रखने की सलाह दी। समस्त खिलाड़ि‌यों को सौहार्द पूर्वक कीड़ा भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाई साथ ही स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को कुल 8 मैच खेले गये 17 वर्षीय (छात्रा) के 4 मैच तथा 19 वर्षीय (छात्रा) के 4 मैच खेले गए। 19 वर्षीय मैच रा.उ.मा.वि. कुदायला तथा रा.उ.मा. वि० बालाकुण्ड के मध्य, रा.उ. मा. वि. नयानोहरा तथा मोदी पब्लिक स्कूल, रा.उ. मा. वि. जामुनिया तथा रा. उ. मा. वि. नान्ता कोटा, M.G.G.S. खातौली तथा डा. अम्बेडकर ला- आ.वि. हिंगी इसी प्रकार 17 वर्षीय छात्रा खेल रा.उ.मा.वि. निमाना (खैराबाद) तथा तनिष्क एकेडमी, रा.उ. मा. वि. खजूरी, माँ भारती सी० से. स्कूल कोटा, रा. उ. मा. वि. ताधेड़ तथा विद्‌या आश्रम नया नोहरा, रा.उ. मा. वि. बन्धा सिटी तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मण्डाना के बीच खेले गए । जिसमें अण्डर 19 वर्षीय में विजेता टीमे क्रमश: रा.उ. मा. वि. बालाकुण्ड, रा.उ. मा. वि. नयानोहरा, रा. उ. मा. वि. जामुनिया तथा डा० अम्बेडकर बा. आ. वि. हिंगी रही। इसी प्रकार अण्डर 17 वर्षीय विजेता टीमें क्रमशः रा.उ. मा. वि. निमाना (खैराबाद), रा. उ. मा. वि-खजूरी, वि‌द्या आश्रम नया नोहरा कोटा तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मण्डाना विजय रही। दिवस के अंत तक कुल 8 मैच आयोजित हो सके।