जेसीआई वीक डायमंड 2024 के आखरी दिन जेसीआई कोटा उड़ान ने अपने सभी सदस्य और परिजनों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर एक पारिवारिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम मैच महिला सदस्यों के बीच हुआ और उसमें कप्तान मीनाक्षी गांधी की टीम ने मीनाक्षी जैन की टीम को 3 रन से हराया। इसमें जूनियर जेसी मेधांश जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके बाद पुरुष सदस्यों की 4 टीमों के बीच में क्रिकेट मैच आयोजित हुआ, जिसमें संदीप बुलानी की टीम ने फाइनल मैच जीता। संदीप बुलानी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट घोषित किया गया।
कमेंट्री सीए निखिल जैन, सीए अनीश माहेश्वरी और प्रियंक माहेश्वरी ने की। सचिव हार्दिक पटेल ने बताया कि पूरा मैच बहुत ही पारिवारिक मस्ती भरे माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष खुशबू जाजू , कोऑर्डिनेटर शुभम चौधरी, सिद्धार्थ जाजू, नमन गेरा, श्वेता माहेश्वरी, पीयूष विजय, गुलाब कुमावत, आयुष झवर, अंकित जैन मेघा जैन, अभिषेक कोमल जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।