अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी की इसको लेकर आज नयापूरा स्टेडियम में शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने पूरे राजस्थान से आए पुलिस अधिकारियों पुलिस के जवानों को ब्रीफ करते हुए जुलूस मार्ग में अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए .उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना की सूचना तुरंत अपने सीनियर अधिकारी को दे. उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान संभाग से जाप्ता कोटा पहुंचा है. शोभायात्रा में 3600 पुलिसकर्मी 20 एडिशनल एसपी 30 डीवाईएसपी 55 थाना प्रभारी 200 थानेदार सहित सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. करीब साढे 5 किलोमीटर शोभायात्रा की जानकारी सभी पुलिस अधिकारियों को दी गई है. उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था डाइवर्ट को लेकर भी जानकारी दी गई है. अभय कमांड केंद्र से सीसीटीवी की निगरानी रहेगी ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान शोभायात्रा में रहेंगे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रहेगी. कोई भी असामाजिक तत्व अगर शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुलूस मार्ग में प्रतिबंधित मार्गों पर बेरीगेट लगाकर सीज किया जाएगा.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं