कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को बारावफात के जलसे का गीता भवन रोड के सामने स्थापित मंच से भव्य स्वागत किया गया। लगातार 3 घंटे तक 150 किलो गुलाब पत्तियों की निरंतर पुष्प वर्षा करते हुए घोड़ा बग्गी में सवार मौलवियों का मोतियों की माला से अभिनंदन किया गया।

कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रखते हुए विगत 2007 से ही बारावफात के जलसे का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान राजाराम जैन कर्मयोगी, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग, हेमंत सिंह, गुड्डू भाई वारसी, मुन्ना भाई, सलीमुद्दीन मौजूद रहे।