भूरा गणेश प्रांगण में सजी छप्पन भोग की झांकी 
बूंदी। गणेश महोत्सव समिति की ओर से भूरा गणेश प्रांगण मैं विराजमान गजानन की प्रतिमा के समक्ष छप्पन भोग की झांकी सजाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा रही । महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी ने गजानन को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया और महा आरती की । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान संरक्षक रोशन भड़कतिया ,  महावीर जैन राजकुमार श्रंगी , संजय, तारवान  , संजय शर्मा ,चंद्रप्रकाश सेठी , भगवान लाडला , अंजू अरोड़ा ,पेंशु सिंह अनिल शर्मा ,मनमोहन अजमेरा, भंवर सिंह टेलर , मनोज मंडोवरा,अशोक शर्मा ,राजेंद्र हाड़ा , दिलीप सिंह , केसी वर्मा , नितेश शर्मा , मनीष सिसोदिया , गौरव वर्मा , अमित शर्मा ,कमलेश वर्मा ,महावीर सालिवाल सहित आमजन मौजूद रहे ।