एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कोरिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया। उत्तम सिंह ने खेल शुरू होते ही गोल कर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल और जरमनप्रीत ने एक गोल कर भारत को 4-1 से आगे कर दिया। कोरिया के लिए एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर में आया, जब यांग जिहून ने गोल कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। अब टीम इंडिया 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में चीन का सामना करेगी, जो वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर है तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर मौजूद है।भारतीय हॉकी टीम 4 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता चुकी है। भारत ने 2011, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता। सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया सिर्फ एक बार फाइनल में हारी है, जब 2012 में पाकिस्तान ने उन्हें हराकर खिताब जीता था। इस बार पाकिस्तान सेमीफाइनल से ही बार हो चुका है। अब तक भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान और कोरिया की टीम ही खिताब जीत पाई हैं।