मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नैनवा।श्री तेजाजी महाराज की कर्मभूमि दुगारी मे चल रहे छः दिवसीय मेले मे राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगीता का उद्घाटन किया गया।मेला अध्यक्ष व सरपंच राम लाल खींची ने बताया कि दिनाँक 16/09/2024 से कब्बडी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति मास्टर शंकर लाल मीना , अध्यक्षता सरपंच राम लाल खींची द्वारा की गई। अथितियो द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों से परिचय किया।साथ ही खेल को खेल भावना से खेलने पर जोर दिया।सरपंच राम लाल खींची ने बताया 

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 व उप विजेता टीम को 11000 रुपये, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को 1100 रुपये का पुरूस्कार दिया जाएगा। उद्घाटन मैच कापरेन और गुढा के बीच खेला गया ।जिसमे गुढा की टीम ने कापरेन को 43-19 से हराया।