शहर के पुराने राजीव गांधी नगर इलाके में एक आठ मंजिला निर्माणाधीन होस्टल मैं फर्नीचर काम करते समय बालकनी से गिरकर 24 वर्षीय से युवक की मौत हो गई। शनिवार को युवक को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात को युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर जमकर हंगामा करते हुए होस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए एवं मुआवजे की मांग की।
जवाहर नगर थाना पुलिस के अनुसार युवक अजय सैनी पुत्र भेरूलाल सैनी करणी नगर नता का रहने वाला था। युवक फर्नीचर का काम करता था। अजय सैनी शनिवार को सुबह 9:00 बजे घर से काम के लिए निकला था। राजीव गांधी नगर में डॉक्टर सुरेश लालवानी के आठ मंजिला निर्माण दिन होस्टल में युवक आठवीं मंजिल पर तार बिछा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद साथी घायल युवक अजय सैनी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसने देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि अजय सैनी तीन बहनों में इकलौता भाई था। जिस पर परिवार की जिम्मेदारी थी। परिवार के सदस्य अजय सैनी की शादी की तैयारी कर रहे थे। अचानक हादसे के बाद अजय की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, हॉस्टल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप:
अजय सैनी की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल फैला हुआ है। मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में मृतक के रिश्तेदार वह परिजन पहुंचे हादसे से आक्रोशित रिश्तेदारों ने परिजनों के मुआवजे की मांग की और हॉस्टल संचालक डॉक्टर सुरेश लालवानी पर गंभीर आरोप लगाए। रिश्तेदारों का कहना है कि घटना के बाद सुरेश लालवानी ने झूठी बात फैलाते हुए कहा कि युवक मोबाइल चला रहा था जबकि ऐसा नहीं है यदि युवक फोन चला रहा होता तो उसका फोन क्षतिग्रस्त होता है। लेकिन उसका फोन पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं हादसे के बाद हॉस्टल संचालक ने एक बार भी आकर युवक की सार संभाल नहीं की। हॉस्टल में कई अनियमित थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ। युवक एकलौता पुत्र होने से परिवार के आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कारण जिससे उसके बुजुर्ग माता-पिता को कुछ सहारा मिल सके।
जवाहर नगर थाना एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।