दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर सियासत गर्म हो गई है। आप जहां इसे त्याग और ईमानदारी की राजनीति बता रही है, तो भाजपा ने उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि सचिन पायलट आज से 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि ये उनका निर्णय है लेकिन ये सच है कि जब लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार है। अभी 2 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं दोनों राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस और हमारा गठबंधन जीतकर आएगा। दिल्ली में भी कांग्रेस हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।सचिन पायलट ने अपने प्रवास को लेकर बताया कि हमारा 2 दिन के दौरा है। आने वाले समय में जो गतिविधियां है। उनको लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ में उप चुनाव, पालिका के चुनाव पर चर्चा करेंगे. वरिष्ठ नेताओं से मंथन करेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे. नए सचिव पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं