राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी उमस खत्म नहीं हुई। बारिश का दौर थमने के बाद शहरों में निकली धूप ने दिन में गर्मी के साथ उमस बढ़ा दी। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर समेत तमाम शहरों में शनिवार को दिन में धूप निकली। सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर जिले में रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।राजस्थान में मानसून की अब तक की बारिश रिकॉर्ड तोड़ हो गई। सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 14 सितंबर तक औसत बारिश 416MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 668.5MM बारिश हो चुकी है। 17 सितंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में लगभग सभी जगह मौसम साफ रहा। केवल प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट एरिया में स्थानीय स्तर पर बादल बनने के बाद हल्की बारिश हुई। वहीं शेष राज्य में आसमान में हल्के बादल रहे और धूप निकली। पिलानी, अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर, करौली, फतेहपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा अन्य कई जिलों में कल दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।राजधानी जयपुर में कल दिनभर आसमान में हल्के बादल रहे और हल्की धूप रही। गर्मी के साथ दिन में उसम रहने से लोग परेशान रहे। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान में 16 सितंबर तक मौसम शुष्क बना रहने की संभवाना है। राजस्थान में आज से 16 सितंबर तक बारिश का दौर धीमा रहने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं 17 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।