कोटा(बीएम राठौर). सांगोद नगर सहित व आसपास के गांवो में जलझुलनी एकादशी पर देव विमान निकले व नदी तट पहुंचकर जलवा पूजन की रस्म अदा हुई। सुबह से ही लोग अपने अपने मंदिर के देव सजाने में जुटे रहे, शाम को मंदिर से भजन कीर्तन के साथ नगर भृमण के बाद देर शाम नदी तट पहुंचकर जलवा पूजन की रस्म अदा कर वापस मंदिर पहुंचे। वहीं आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। सांगोद में अखाड़े के साथ देव विमान लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होकर उजाड़ नदी तट पहुंचे। जल झूलनी एकादशी के उपलक्ष में जलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा स्टेशन में देव विमान निकाले गए,जो सिंचाई विभाग कॉलोनी जलेश्वर महादेव मंदिर से चलकर राधा कृष्ण मंदिर आठ चौक से मुख्य बाजार में होते हुए अखाड़े और डीजे के साथ अरु नदी पर गए, वहां आरती होने के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया। वहीं बाद में देव विमान वापस मंदिर पर पहुंचे।