जेसीआई वीक का छटा दिन जेसीआई कोटा उड़ान ने महिलाओं को समर्पित किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जेसीआई कोटा उड़ान की अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि सर्वप्रथम ब्यूटीशियन सुधा पारीक जिन्हें लगभग 40 साल का अनुभव है उनसे महिला सदस्यों को मेकअप ट्रेनिंग दिलाई गई। उन्होंने बताया कि आज की नारी हर काम करने में सक्षम है इसलिए उसे अपनी सुन्दरता का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

उन्होंने छोटे-छोटे तरीके भी बताए जिन्हें हम घर पर ही इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को बेहतर रख सकते है। इस अवसर पर फर्स्ट लेडी 2022 श्वेता माहेश्वरी, संजना लखोटिया , पूनम झवर, दीप्ति खुवाल, मीनाक्षी जैन, शालिनी खूंचनदानी, संतोष कुमावत व शिखा नंदवाना भी उपस्थित थी। इसके साथ ही महिलाएं कैसे अपने बिजनेस को एकदम न्यूनतम खर्च और घर बैठे पूरी दुनिया में प्रमोट कर सकती है यह सिखाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर सोनू गहलोत को बुलाया गया। उनके साथ सभी महिला सदस्यों ने बातचीत की और अपने व्यापार को बढ़ाने के टिप्स भी लिए।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी काम हो उसमें कठिनाई आती है लेकिन यदि खुद पर भरोसा और परिवार का साथ हो तो महिलाएं क्या कुछ नहीं कर सकती। इसीलिए वह आज सोशल मिडिया चैनल कोटा के स्मार्ट सिटीजन के साथ जुड़ी जिसके आज 190 हजार फॉलोवर है।

उन्होंने यही कहा कि हमे अपने लक्ष्य का पीछा करना नही छोड़ना चाइए। जेसीयाई कोटा उड़ान की सदस्य आकाश क्षमता पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।