बूंदी। डोल यात्रा के अवसर पर बूंदी के आराध्य देव श्री रंगनाथ जी अपने निज मंदिर से स्वर्ग सी आभा में तोप की सलामी, मृंदग, शहनाई, बैंण्ड बाजों की मधुर ध्वनि के साथ ठाकुर जी के जयकारों के साथ मंदिर प्रांगण में आए और वहाँ से देव विमान में विराजमान हो नगर भ्रमण पर निकले। भगवान के दर्शनों को लेकर लोगों में अपार उत्साह दिखा। श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की बूंदी के मोती महल रावला का चौक से ठाठबाट व शाही अंदाज में विमानों को देवालयों से बाहर लाया गया, जहां लोगों ने भगवान के खुले परिसर में दर्शन किए। यहां पर पुजारी पंडित गणेश शर्मा व पुजारी पंडित मुकेश शर्मा ने  पूजा-अर्चना कर आरती उतारी उसके बाद भगवान की गाजे-बाजे के साथ विमान यात्रा रवाना हुई। प्रभु की एक झलक पाने के लिए मंदिर चौक की छतें और पाण्डाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था, जिधर देखो उधर ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। इस दौरान भक्तजनों और श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह पूरे मार्ग पर प्रभु के विमान पर पुष्प वर्षा कर फल व श्री फल भेट कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल विद्वान और शहर के गणमान्य लोग लाल छडिय़ां लिए हुए थे। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देर रात रामबाग मोती महल रावले के बाग में पहुंची, जहां पर मंत्रोचार के साथ बूंदी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने सभी देवों का कलशाभिषेक व जलवा पूजन किया। महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने बताया की डोल ग्यारस को लेकर यह भी मान्यता है कि इस दिन माता यशोदा ने भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र धोए थे। इसी कारण से इस एकादशी को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है। इसके प्रभाव से सभी दुःखों का नाश होता है। इस दिन भगवान विष्णु और बालकृष्ण के रूप की पूजा की जाती है जिनके प्रभाव से सभी व्रतों का पुण्य मनुष्य को मिलता है। जो मनुष्य इस एकादशी को भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा करता है, उससे तीनों लोक पूज्य होते हैं। यात्रा में गोविंदानाथ, पीताम्बरनाथ व रंगनाथ महाराज के विमान शामिल रहे तथा विधायक हरिमोहन शर्मा, श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरषोत्तम पारीक, महा सचिव अजय नुवाल, युद्वराज सोनी, पार्षद मनीष सिसोदिया, सर्व ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, समाजसेवी गिरधर शर्मा के अलावा राजपुरोहित राजेश शर्मा, राज आचार्य दयानंद दाधीच, राजव्यास, बृजगोपाल व्यास, क्षार बाग पुरोहित रोहित दाधीच, पंडित श्रीकांत शर्मा, पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, पंडित श्याम भारद्वाज, पंडित रघुनंदन राजमुखिया, विमान के आगेआगे वेद मंत्र बोलते हुए चल रहे थे। युवा वर्ग ढोल बजाकर विमानों की आगवानी करते हुए चल रहे थे। मार्ग में श्री लक्ष्मीनाथ श्री जगन्नाथ मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री कल्याण राय मंदिर, श्री त्रिहस्त गणेश जी, आरती वालो ने एवं नगर सेठ राजकुमार कासलीवाल ने भगवान रंगनाथ की आरती की और प्रसाद चढ़ाया गया। विमानों की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं