बूंदी। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान जल महोत्सव, 2024 का आयोजन किया गया है। बूंदी जिले में नैनवां पंचायत समिति से रतनसागर झील पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विकास विभाग के अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबू खां, स्वच्छता मिशन के हरिओम दाधीच, सुकेन्द्र कुमार व प्रभू लाल मीणा, अभियंता उपस्थित रहें। रतनसागर झील की पाल पर झील पूजन से पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत सत्कार किया। संजया बाई, सरपंच ग्राम पंचायत तलवास की तरफ से सम्मान समारोह किया। अतिथियों को राजेश प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी ने माला पहनाकर, भैरूलाल राठौर, चौयरमेन क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. ने साफा बंधवाकर सम्मान प्रदान किया। 
राजस्थान जल महोत्सव के सन्दर्भ में हरिओम दाधीच ने विस्तृत प्रकाश डाला। इसी क्रम में बिट्ठल कुमार सनाढ्य, मूलचंद शर्मा ने भी अपने विचार रखे। अतिरिक्त विकास अधिकारी, पं.स.नैनवां के बाबू खां ने आयोजन के सन्दर्भ में राज्य सरकार की मंशानुरूप पानी के महत्व को समझाया गया। संजया बाई, सरपंच ग्राम पंचायत तलवास नें रतनसागर झील की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। आरती में भैरूलाल राठौर, अध्यक्ष सहकारी समिति, तलवास,ग्राम पंचायत के पंच, विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि तथा जागरूक नवयुवक व संवाददाता व ग्रामीणजनों ने भाग लिया। पूजन बद्रीविशाल पंचोली द्वारा मंत्रों के साथ करवायी गयी।ग्राम पंचायत द्वारा सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी।