नैनवां तीन दिवसीय पीईईओ/यूसीईओ क्षमता संवर्धन व बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण के पंचम चरण का समापन गुरुवार को बी आर सी कार्यालय जजावर रोड , नैनवां में हुआ।कार्य. सीबीईओ नैनवां शान्ति लाल नागर ने बताया कि अंतिम चरण के दो बैचों में कुल 96 संभागियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया था। नैनवां ब्लॉक के कक्षा 1 से 5 तक पढ़ानें वालें शिक्षक संभागियों को दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार व रामलक्ष्मण सैनी, द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर व राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा जारी एफ एल एन मोड्यूल सफल 2.0 की अनुक्रमणिका अनुसार विभिन्न सत्रों में स्कूल रेडीनेस, स्थानीय भाषा आधारित शिक्षण की अवधारणा व रणनीतियां, असेसमेंट पोर्टल का उपयोग, कविता एवं कहानी के माध्यम से अंग्रेजी भाषा का विकास, ध्वनि जागरूकता एवं डिकोडिंग, गणित शिक्षण में सम्प्रेषण कौशल की भूमिका, भाषा शिक्षण में नवाचारों की भूमिका आदि विषय वस्तु पर रोचक शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के गुर सिखाएं,जिनका प्रयोग प्रशिक्षित संभागी अपने-अपने विद्यालयों में करेंगे। पीईईओ/यूसीईओ क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक यशवंत शर्मा व शिवजी लाल मीणा द्वारा दिया गया। इस मौके पर शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य मोना यादव, व्याख्याता आशाराम मीणा व संभागी मौजूद रहे। ब्लॉक कार्यालय सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली ने कार्यक्रम का संचालन किया।