राज्य सरकार ने बूँदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल को सरकारी भूमि पर कब्जा और अतिक्रमण के आरोप में निलंबित कर दिया था। नुवाल के निलंबन के बाद नगर परिषद के वार्ड 32 के भाजपा पार्षद सरोज अग्रवाल को नया सभापति नियुक्त किया गया। हालांकि, कांग्रेस का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी अब भी पद पर बने हुए हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है।

राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष अकील अहमद रज़ा ने मांग की है कि मुकेश माधवानी को तुरंत हटाकर कांग्रेस के सदस्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। रज़ा ने आरोप लगाया कि नियमों के खिलाफ जाकर माधवानी का पद पर बने रहना परिषद की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रहा है। कांग्रेस की इस मांग ने स्थानीय राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है और अब इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता बताई जा रही है।