श्रीनाथ पुरम स्टेडियम जेडीए सर्किल पर 8 वर्षीय मासूम बालक को निर्वस्त्र के मारपीट करने, नचाने के मामले में कोटा पुलिस ने 6 आरोपी क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर (24) निवासी शिवपुरा, ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन (24) निवासी मकान नम्बर 145 बी शास्त्री नगर दादाबाडी, आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की (52) मकान नम्बर 145 बी शास्त्री नगर दादाबाडी, गोरव सेनी (21) निवासी आरएसी बटालियन के सामने हनुमान बस्ती थाना दादाबाडी, संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्ना (30) निवासी राजपुतो का मोहल्ला उम्मेदगंज उधोग नगर, सुमित नाई (24) निवासी ग्राम जेकपुर थाना चित्राहाट जिला आगरा को गिरफतार किया गया ।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को शिकायतकर्ता ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दी। बताया की 10 सितम्बर व 11 सितम्बर की रात्री को 12 वर्षीय बच्चा जीएडी सर्किल पर लगे मेले मे कोमेडी का प्रोगाम देखने के लिये गया था। देर रात्री 1 से 4 बजे के बीच 4-5 लोगो ने बच्चे को रोक कर तार चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की तथा बच्चे के कपडे उतरवा कर नग्न अवस्था मे डांस करवाया व मारपीट की तथा विडियो बनाया। इत्यादी रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्व के भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एससी/एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओ मे थाना आरकेपुरम जिला कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मनीष शर्मा पुलिस उपअधीक्षक वृत्त चतुर्थ जिला कोटा शहर द्वारा किया गया । उक्त मामला में अजीत बगडोलिया थानाधिकारी थाना आरकेपुरम तथा महेन्द्र मारू थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व मे गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपी क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर, ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन, आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की, गोरव सेनी, संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्नाश, सुमित कुमार को गिरफतार किया गया। आरोपीगणो से प्रकरण के संबंध मे अनुसंधान जारी है ।