जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा डायमंड वीक डे 5 ओनली अबाउट बिजनेस नेटवर्किंग बिजनेस मीट अप के अंतर्गत एक बिजनेस टू बिजनेसआयोजित की गई,। इस मीटिंग में सदस्यों द्वारा व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देने ,प्रभावशाली लोगों की रणनीतियों पर चर्चा आम चुनौतियों का सामना करने और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने आदि विषयों पर चर्चा तथा अपने बिजनेस कार्ड को एक दूसरे के साथ एक्सचेंज करने का कार्यक्रम सदस्य द्वारा रखा गया। व्यवसाय में सफलता किस तरह से पाई जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई।
अध्यक्ष मेघा नुवाल ने बताया जेसीआई डायमंड वीक*मे इसके अतिरिक्त बिजनेस इन्नोवेशन अवॉर्ड के अंतर्गत ऑनर यंग एंटरप्रेन्योर मे सदस्यों द्वारा डॉक्टर दिशा जैन,फिजियोथैरेपिस्ट एवं हिना आगवान स्कूल प्रिंसिपल का सम्मान किया गया और उनसे यह भी जाना कि उन्होंने अपने बिजनेस को किस तरह से बढ़ावा दिया। उन्होंने बूंदी ऊर्जा के इस कार्य की प्रशंसा की और जेसीआई डायमंड वीक वीक सेलिब्रेट करने की बधाई दी।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर जेसी ख्याति भंडारी, सचिव प्रियंका मुंद्रा पूर्व अध्यक्ष श्वेता भंडारी, नंदिनी विजय, सिंपल भंडारी,अनुकृति विजय, साधना न्याती, सोनल नुवाल ,अंकिता नुवाल, अंशुल भंडारी ,अनुपमा जैन आदि कई सदस्य मौजूद रहे।