तालेड़ा
तालेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के डाबी बरड़ क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी की दशमी पर आयोजित दो दिवसीय मेले ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा की लहर पैदा कर दी है। इस मेले का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने वीर तेजाजी के थानकों पर आकर भव्य पूजा-अर्चना की।
नेशनल हाईवे 27 के पास स्थित वीर तेजाजी के मंदिर थानक पर इस अवसर पर भव्य मेला सजाया गया। श्रद्धालुओं ने घर से बने दाल, बाटी और खीर का भोग चढ़ाकर परिवार की खुशहाली की कामना की। आस-पड़ोस के गाँवों जैसे भीलों की थड़ी, सुतड़ा, ड्बुर, और गणेसपुरा से लोग अपने साथ झंडियाँ और डीजे लेकर आये, और लोक गीतों पर नाचते हुए वीर तेजाजी के थानक पर पहुंचे।
मेले के दौरान वीर तेजाजी के थानकों को विशेष रूप से सजाया गया और मंदिर की व्यवस्था भील और खाती समाज के लोग संभालते हैं। पुजारी कालू खाती और भँवर लाल खाती ने बताया कि 40 वर्षों से यहाँ वीर तेजाजी की दशमी मनाई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर सर्फ के ज़हर के इलाज के लिए तेजा जी के नाम का धागा बांधने की प्रथा है।
मेले में दूर-दराज से आये लोगों के लिए बच्चों के खिलौने, बर्तन, फेंसी जेवलरी आदि की कई दुकानों की व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत ने मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी व्यवस्था की है, जिसमें लाईट, पानी, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
इस भव्य मेले ने क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक नया उत्साह भर दिया है।