राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में आयोजित स्काउट जिला परिषद का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन होटल शगुन में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय बूंदी के ट्रेनिंग काउंसलर नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आए हुए अतिथियों का कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पेबल के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात स्काउट प्रार्थना से किया गया। जिला सचिव एवं सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने की।