दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के जीवन में हाल ही में खुशियों की बहार आई है। हाल ही में दीपिका ने एक बेटी के जन्म दिया है, डिलीवरी की वजह से फिलहाल मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में मौजूद हैं। इंडस्ट्री के तमाम फिल्मी कलाकारों की तरफ से सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर को पहली बार माता-पिता बनने की बधाइयां मिल रही हैं।इस बीच दीपिका पादुकोण के अजीज दोस्त और सुपरस्टार शाह रुख खान भी इस खुशी के माहौल में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस से मिलने पहुंच गए हैं। देर रात मुंबई के इसी अस्पताल में शाह रुख को स्पॉट किया गया है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं। ऐसे में अब भला दीपिका के लाइफ का इतना बड़ा पल है तो शाह रुख की तरफ से बधाई मिलना तो बनता है। लेकिन किंग खान ने ये बधाई सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि खुद मिलकर दी है।
न्यूली पेरेंट्स Deepika Padukone-रणवीर सिंह से मिलने पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी के जन्म पर दी बधाई
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_f9045ecc2d05be2c10a4828b10cd8b4e.webp)