उनियारा उपखण्ड के ककोड़ कस्बे में 68वीं जिला स्तरीय जूडो व कराटे खेल प्रतियोगिता 17 वर्ष से 19 वर्ष छात्र /छात्रा का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ।जिसमे 235 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।आयोजक निजी स्कूल ककोड के निदेशक बाबूलाल जाट ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17/ 19 वर्ष छात्र-छात्रा विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता मे 54 किलो , 58 50 , 43 ,40 ,35 किलो वजन की जुडो व कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे ककोड राजवंश विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैl संस्थाप्रधान शकुंतला चौधरी ने बताया कि विघालय से मीनाक्षी सैनी छात्रा वर्ग कराटे 17 वर्ष ,राहुल चौधरी छात्र वर्ग कराटे 19वर्ष, कौशल जाट छात्र वर्ग कराटे 17वर्ष,सुनीता सैनी छात्रा वर्ग जूडो 19 वर्ष ने प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल प्रर्दशन करने पर राज्य स्तर पर चयन हुआ है।