लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के सदस्य का जन्मदिन मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया गया ।

क्लब अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं सेक्रेटरी राधा खुवाल ने बताया की झालावाड़ रोड़ स्थित बधित बाल विकास केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय (मूक बधिर विद्यालय) के 104 बच्चों को भोजन करवा कर क्लब सदस्य अनुज माहेश्वरी का जन्मदिन मनाया बच्चों के बीच केक काटकर खुशियां मनाई गईं ।

 इस अवसर पर रीजन चेयरमैन दिनेश खुवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन महिला सशक्तिकरण आशा माहेश्वरी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रोजेक्ट हंगर राजकुमार गुप्ता, ललित बाहेती, रामकृष्ण बागला, रोहिता माहेश्वरी, श्वेता माहेश्वरी, अनीश माहेश्वरी एवं वेदिका उपस्थित रहे ।