उपखंड क्षेत्र के गांव रजवास में मोटयाला तालाब टूटने से तालाब का पानी घरों और खेतों में आने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने पानी की निकासी की मांग को लेकर गुरुवार को निवाई रजवास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर निवाई तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर व बरौनी थानाधिकारी ओमप्रकाश मय जाप्ते के साथ गांव रजवास पहुंचे और लोगों से वार्तालाप करके जाम को खुलवाया गया। तहसीलदार ने रोड पर बने नाले व दूसरी ओर सीसी रोड को तोडक़र कर पानी की निकासी करवाई। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि करीब 100 बीघा ज़मीन में खेतों में पानी भर गया। जिससे ज्वार-बाजरे की फसलें आड़ी पड़ गई है और गलने लगी है। उन्होंने बताया कि करीब 20 मकानों के आस-पास भी पानी भर गया है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार से खराब हुई फसलें की गिरदावरी करवाकर मुवावजा देने की मांग की। इस अवसर पर सरपंच कानाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी विनोदकुमार परिडवाल, गिरदावर रामगोपाल जांगिड़, पटवारी सत्यनारायण चौधरी, कनिष्ठ सहायक नन्दकिशोर बैरवा व किशन चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।