गुंसी-गांव करेडा बुजुर्ग में बालाजी के मंदिर पर वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल के दौरान बडौदा राजस्थान क्षैत्रिय ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में नामित मृतक की पत्नि को 2 लाख रूपए का चैक प्रदान किया। चौपाल में शाखा प्रबंधक गोपालशरण सहाय ने वित्तीय साक्षरता एवं डिजीटल बैंकिंग पर ग्रामीणों को जागरूक एवं सर्तक रहने के बारे में समझाया एवं साईबर क्राईम एवं सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन सहित कई बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। शाखा के खजांची पिंटूलाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर शाखा के ग्राहक मृतक रमेश बैरवा निवासी सूरतरामपुरा के नामिति पत्नि को बीमा योजना की दावा राशि 2 लाख रूपए का चैक प्रदान किया।