18 छात्र छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट किए वितरित केशोरा
केशोरायपाटन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 18 मेधावी छात्रों को टैबलेट दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका दिव्या शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका वॉइस चेयरमैन राज विनता गुर्जर, भाजपा ओबीसी जिला पूर्व उपाध्यक्ष गणेश गुर्जर व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रतिनिधि सत्तार खान मौजूद रहे। अतिथियों ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्याख्याता नवीन मूंदड़ा, अनिल बहादुर मीणा, पवन एवं अभिभावक मौजूद रहे।