बूंदी । जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा डायमंड जेसीआई विक डे 4 के अंतर्गत मीट यूथ प्रतिभा पुरस्कार एट स्कूल आयोजित किया गया, जिसमें अपनी अडॉप्टेट आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य द्वारा बताए गए, प्रतिभावान कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया, इसके अतिरिक्त भजन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, विद्यालय परिसर में बूंदी ऊर्जा के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम की प्रायोजक जेसी उमा महेश्वरी रही। 

इसके अतिरिक्त ऑक्यूपेशनल ओरिएंटेशन के अंतर्गत नेशनल ट्रेनर, एवं कोऑर्डिनेटर जेसी ख्याति भंडारी द्वारा

युवाओं को भविष्य के अवसरों के बारे में प्रशिक्षित और शिक्षित किया गया और बताया गया कि वे आर्थिक विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। और अपने देश को और स्वयं को आगे बढ़ा सकते हैं उन्हें अपना भविष्य किस तरह से सुरक्षित करना है। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल, पूर्व अध्यक्ष साधना न्याती, जेसी श्वेता भंडारी, अनुकृति विजय, सोनल नुवाल , सचिव प्रियंका मुंद्रा ,सिंपल भंडारी, कृष्णा श्रंगी , अंशुल भंडारी, रानू खंडेलवाल, मोना मुंद्रा, अनुपमा जैन, रेखा झवर ,कविता झवर, जया झंवर, अंकिता नुवाल, सोनिया झंवर, प्रियंका जाजू अन्य के सदस्य मौजूद रहे।

सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राएं पुरस्कार प्राप्त बहुत प्रसन्नचित हुए। विद्यालय परिवार ने बूंदी ऊर्जा का धन्यवादकिया।