लूणकरणसर आबकारी पुलिस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने महाजन क्षेत्र के बालादेसर गांव में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा।
लूणकरणसर लोकेश बोहरा।
दिनांक 10 9 24 को जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल बीकानेर के निर्देशन में दोरने रेड गस्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 13 प्लास्टिक कट्टों में भरी 21 पेटियों में देसी, अंग्रेजी शराब एवं बियर क्रमश 11 गत्ता पेटियों में 132 बोतल विभिन्न ब्रांड की आरएमएल शराब तथा 6 पेटियों में 72 बोतल बियर टू वर्ग ब्रांड तथा 4 पेटियों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई । अभियुक्त पृथ्वी राम मेघवाल पुत्र श्री बीरबल राम मेघवाल जाति मेघवाल निवासी बालादेसर पुलिस थाना महाजन को मौके पर गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण (SR)अभियोग दर्ज किया गया । आबकारी पुलिस कांस्टेबल मनोहर सिंह, बनवारी लाल, और संत कुमार कार्रवाई में शामिल थे।