पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई की अध्यापिका संजू जैन ने कक्षा 1 से 6 तक अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों को जूते व मोजे वितरित किए। नए जूते मोजे प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व भी संजू जैन ने विद्यालय के पोषाहार कक्ष में 11 हजार रूपए की लागत से एक आलमारी लगवाई थी। शाला प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह ने बताया कि जैन इसी तरह छोटे बच्चों और विद्यालय के लिए भामाशाह की भूमिका निभा रही है। विद्यालय परिवार ने अध्यापिका संजू जैन के विद्यालय के प्रति इस लगाव के लिए आभार प्रकट किया।