सोयाबीन, मक्का उड़द को भारी नुकसान, अविलंब सर्वे करवाकर संपूर्ण मुआवजा देने की मांग केशवरायपाटन
केशवरायपाटन शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया की इस वर्ष केशवरायपाटन और बूंदी क्षेत्र में ओसत से अत्यधिक बारिश हुई हे जिसके कारण सोयाबीन, मक्का, उड़द सहित कई फसलों में भारी नुकसान पहुंचा जिसके मुवावजे की मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा की इस वर्ष अत्यधिक वर्षा हुई जिसके कारण क्षेत्र में हजारों हेक्टियर में किसानों को सोयाबीन, मक्का, उड़द आदि में करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसका सरकार के आपदा प्रबंधन को अविलंब सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए पूर्व में हुए नुकसान का भी अभी तक मुआवजा नही दिया गया। गौतम ने कहा की किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हे अगर समय पर मुआवजा नही मिला तो आगामी फसल की तैयारी भी कठिन होगी किसान प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता हरजिंदर सिंह, भंवर लाल चौधरी, सूरजमल नागर, पुष्पचंद आदि मौजूद रहे।