जिला पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद ने बताया की श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर एवं कोटा रेंज प्रभारी द्वारा ली गई अपराध एवं कानून व्यवस्था संबंधी बैठक मे दिये गये निर्देशो की पालना में कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी में जिले के सभी थानो के महिला हेल्प डेस्क प्रभारियो की मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जसवीर मीणा आरपीएस महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल बून्दी द्वारा सभी प्रभारियो को निर्देशित करते हुये बताया की महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस प्रशासन पुरी तरह से महिलाओ की समस्याओ के प्रति गम्भीर है महिला हेल्प डेस्क पर महिला अधिकारी के द्वारा ही पीडित महिलाओ की समस्या सुने साथ ही तत्काल उनका निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। थाने पर आने वाली पीडित महिलाओ के साथ सदव्यवहार करे। थाने पर महिलाओ से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतो का महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित निस्तारण कर यथा सम्भव सहायता उपलब्ध कराने एवं रिकार्ड संधारित करने तथा महिला अपराधो में कमी लाने के यथा सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये गये ।