जापानी दो पहिया वाहन निर्माता होंडा की ओर से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से दिसंबर 2024 तक Honda Activa Electric को लाया जा सकता है। स्कूटर को कब तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी को कब से शुरू किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में Honda की ओर से Activa स्कूटर को लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से कब तक Honda Activa Electric को लाया जा सकता है। इसकी डिलीवरी कब से शुरू हो सकती हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
जल्द आएगा इलेक्ट्रिक Activa
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ओर से जल्द ही नए स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से दिसंबर 2024 तक Honda Activa Electric को लाया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कब शुरू होगी डिलीवरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी को साल 2025 की पहली तिमाही के दौरान शुरू किया जा सकता है। जनवरी में होने वाली भारत मोबिलिटी के दौरान भी इसे शोकेस किया जा सकता है
क्या होगी खासियत
होंडा की ओर से एक्टिवा को पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लाया जा सकता है। जिसमें कई खूबियों को दिया जा सकता है। बेहतरीन डिजाइन के साथ ही कई नए फीचर्स को स्कूटर में दिया जा सकता है। जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, डिस्क ब्रेक और 100 से 150 किलोमीटर के आस-पास की रेंज हो सकती है।