कोटा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गत वर्षों से रुकी छात्रवृत्ति के विषय को लेकर कोटा महानगर मंन्त्री दीप्ति मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया की सत्र 2020-21,2021-22,2022-23 सहित अभी तक कई विद्यार्थियों की समाज कल्याण विभाग में एसटी एससी तथा मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति लंबे समय से नही मिल पा रही है,जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थी आगामी कक्षा की फीस नही जमा करवा पा रहा है,छात्रवृति के अभाव में मध्यम वर्गीय विधार्थी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए कोचिंग नही कर पा रहे है,विधार्थी इतने तनाव में है की अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहें है।कलेक्टर के माध्यम से एबीवीपी ने आग्रह किया है कि विद्यार्थियों की इस समस्या का निवारण अविलंब हो ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति दूर हो,आगामी दिनों में छात्रहितों की यह मांग पूरी नही होती है तो विद्यार्थी परिषद छात्रशक्ति को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी,आवश्यकता पड़ी तो विद्यार्थी भूख हड़ताल पर भी बैठेगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रांत छात्रा प्रमुख चेतना पांचाल, महानगर सहमंत्री कुश कुमार पटोना , पूजा सोनी ,गजराज सिंह हाड़ा उपस्थित रहे