बूंदी। मंगलवार को तेज बारिश के चलते बंूदी चितौडगढ रेलखंड के श्रीनगर व जलिन्द्री स्टेशनो के बीच पटरी के नीचे से पानी के बहाव के चलते गिटटी मिटटी बह गई। जिसके चलते करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बंद रहा। 
मंगलवार शाम 6 बजे पहाडी से आया तेज पानी अपने साथ मिटटी गिटटी बहा कर ले गया जिससे 6-7 किलोमीटर का ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची मालगाडी के ड्राइवर ने इसकी सूूचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ इस दौरान कोटा आसरवा ट्रेन बूंदी व श्रीनगर स्टेशन पर खडी रही। ट्रेक की मरम्मत होने पर पानी कम होने पर रात 8 बजे बाद ट्रेनो को धीमी रफतार से निकाला गया।