उनियारा. उपखण्ड अधिकारी श्री शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा अलीगढ में स्थित राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरिक्षण कर यह सिद्ध कर दिया हैं की उनके होते हुए आम आदमी परेशान नहीं होगा नहीं अब अधिकारियो और कार्मिको की मनमानी चलेंगी.

उपखण्ड अधिकारी द्वारा ब्लॉक मे किये गए निरिक्षण में विभिन्न विभागों में कुल 47 राजकीय कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, आज उपखंड अधिकारी उनियारा द्वारा अलीगढ में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरिक्षण किया गया प्रातः 9 बजकर 40 मिनट पर तहसील कार्यालय अलीगढ में कार्यरत कुल 7 कार्मिको में से अतिरिक्त प्रसाशनिक अधिकारी सहित 2 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए वही तहसील कार्यालय में ही संचालित भू प्रबंध विभाग के कैंप कार्यालय में कार्यरत 27 कार्मिको में से 22 कार्मिक अनुपस्थित मिले उल्लेखनीय है की पूर्व में भी उपखंड अधिकारी जी द्वारा किये गए निरिक्षण में इस कार्यालय में 30 में से 29 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए थे आज की अनुपस्थिति के बाद इन कार्मिको के विरुद्ध सख्त अनुश्नात्मक कार्यवाही की जाएगी इसी प्रकार प्रातः 9.45 बजे ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय और महिला एवं  बाल  विकास अधिकारी कार्यालय का निरिक्षण किये जाने पर दोनों कार्यालयों में एक एक कार्मिक अनुपस्थित मिले प्रातः 9.50 बजे पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ के निरिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मनरेगा में कार्यरत सभी 8 कार्मिक कार्यालय से नदारद मिले पंचायत समिति परिसर में ही स्थित सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर तो ताले लटके मिले पंचायत समिति कार्यालय में भी हालत चिंताजनक पाए गए कार्यालय में कार्यरत 16 कार्मिको में से 9 कार्मिक कार्यालय समय के 20 मिनट बाद तक भी कार्यालय से नदारद थे इसी प्रकार ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी 9 में से 4 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, सभी कार्यालयों में किये गए निरिक्षण में 73 राजकीय कर्मचारियों में से 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की ये लेट लतीफी सरकारी कार्यालयों में आम हो रही है उपखंड अधिकारी जी ने सभी राजकीय कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है की अपने निर्धारित कार्यालय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर राजकार्य करे किसी भी कार्य के लिए आने वाले आमजन से विनम्रता से व्यवहार करें आज अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है ऐसे कार्मिको के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी ऐसे ओंचक निरिक्षण आगे भी लगातार किये जायेंगे.