-पूर्व में टोंक संवाई माधोपुर से सांसद व टोंक विधानसभा से सचिन पायलट के सामने विधायक की दावेदारी करने वाले गणेश मीणा ने एक बार फिर से देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में दावेदारी की है। कांग्रेस व बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के कद्दावर नेताओं को टक्कर देने के लिए देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में गणेश मीणा मैदान में उतर गए। गणेश मीणा ने बताया कि उनसे राष्ट्रीय दल के कई नेता सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह लगातार लोकसभा व विधान सभा के चुनावों में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।