उपखंड क्षेत्र के गांव रजवास सहित कई गांवों में लगातार हो रही बारिश से फसलें नष्ट होने लगी हैं। खेतों में तीन-तीन फीट पानी भरा हुआ है। पशुओं का चारा भी गलने लगा है। मंगलवार से बारिश का दौर वापस शुरू हो गया। उपखंड में इस मौसम में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश से खेत लबालब भरे हुए है। किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बाजरा, ज्वार, मूंग, उड़द, तिल और मक्का सहित सभी फसलों में नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि महंगे खाद बीज डालकर फसल उगाई थी, लेकिन आसमानी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। किसानों ने बताया कि खरीफ फसल तो चौपट हो रही है साथ ही चारा भी बर्बाद हो रहा है। खेतों में इतना पानी भरा है कि रवि फसल की बुवाई करने तक पानी सूखने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।