जेसीआई कोटा उड़ान ने जेसी वीक डायमंड के प्रथम दिन 40 वृद्धजनों को करनी विकास समिति में योगा सिखाया।
जेसीआई कोटा उड़ान की अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि इसके लिए योग गुरु साधना सिंघल को आमंत्रित किया गया जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से योग के विभिन्न आसन समझाए और साथ ही कुछ वृद्धजनों की समस्याओं का समाधान भी किया।
कोऑर्डिनेटर आयुष झंवर और सचिव हार्दिक पटेल ने बताया कि जेसी वीक के दूसरे दिन एक कपल ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष और प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर जीतेश आडवाणी को जोधपुर से आमंत्रित किया गया। इसमें लगभग 15 कपल ने हिस्सा लिया और मस्ती भरे गेम्स के साथ ट्रेनिंग में बताया गया की कैसे छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करके हम अपने पार्टनर का सहारा भी बन सकते है और खुश भी रह सकते हैं। इस ट्रेनिंग को सभी ने बहुत सराहा गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष खुशबू जाजू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीश श्वेता माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष विभोर दीपिका लोढ़ा, सिद्धार्थ जाजू, सीए निखिल जैन, नितेश संजना लखोटिया, अतुल मीनाक्षी जैन, अभिषेक शालिनी खूबचंदानी आदि सदस्य उपस्थित थे