बूंदी। बीेते दिनो बूंदी नगर परिषद की सभापति को निलंबित किये जाने के बाद बारां नगर परिषद की कांग्रेसी सभापति ज्योति पारस को भी हटाने का अंदरखाने खेल शुरू हो गया है। हालांकि बारां नगर परिषद सभापति मामले मे कांग्रेस अलर्ट मोड पर है।
बारां जिले मे सता के बदलाव के बाद पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया उनके करीबी नेताओ पर केस दर्ज हुए है जिनमे बारां सभापति ज्योति पारस व उनके पति कैलाश पारस भी शामिल है। बीते दिनो सभापति पर दर्ज मुकदमो को लेकर कोतवाली पुलिस भी सभापति ज्योति पासस के घर पहुंची थी पर वो घर पर नही मिली। इसको लेकर बारां नगर परिषद की सभापति भी बदली जाने की चर्चाओ का बाजार गर्म है। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं