महिला एवं बाल विकास विभाग बूंदी एवं उधोगिनी संस्था बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के तहत सही पोषण देश रोशन एवं घर पोषण त्योहार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सब्जी उत्कृष्टता केंद्र बूंदी में किया गया । 

जागरूकता कार्यक्रम में 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई l

जागरूकता कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ,जिसमे सही उत्तर देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पारितोषिक प्रदान किया गया,साथ ही एक महिला की गोद भराई तथा अन्नप्राशन किया गया

कार्यक्रम में उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ऋचा शर्मा ने स्तनपान एवं पोषण के महत्व की विस्तृत जानकारी दी l

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी विपुल मिश्रा ने 0 से 6 वर्ष तक के बालक/बालिका के संतुलित पोषण के विविध आयामों की जानकारी दी गई l

कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने पोषण के विविध आयामों में पोषण वाटिका निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी