9 जून, 2024 को बेंगलुरु में नाले के पास एक डेड बॉडी मिली। किसी डिलीवरी बॉय ने डेडबॉडी को देखा, तब कुत्ते उसे नोंच रहे थे। ये डेडबॉडी रेणुकास्वामी की थी, जिसे 200 किमी दूर चित्रदुर्ग से अगवा किया गया था। जांच आगे बढ़ी तो मर्डर की साजिश में कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन का नाम आया। उसकी दोस्त और एक्ट्रेस पवित्रा भी मामले में आरोपी है।रेणुकास्वामी दर्शन का फैन था। उसके मर्डर केस में कुल 17 आरोपी हैं। पुलिस ने 3 सितंबर को 3991 पेज की चार्जशीट दायर की है। केस से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, इसमें सबूत के तौर पर वीडियो फुटेज और चैटिंग को शामिल किया है।चार्जशीट में रेणुकास्वामी के मर्डर से पहले टॉर्चर का भी जिक्र है। दर्शन ने भी उसे बुरी तरह पीटा था। ब्राह्मण होने के बावजूद उसे जबरदस्ती नॉनवेज खिलाने की कोशिश की। सीने पर लात मारकर उसकी पसलियां तोड़ दीं। उसके जूतों पर रेणुकास्वामी का खून भी मिला है। रेणुकास्वामी ने पवित्रा को गंदे मैसेज भेजे थे, दर्शन इसी बात से गुस्से में था। चार्जशीट में लिखा है कि रेणुकास्वामी की डेडबॉडी मिलने के अगले दिन 10 जून को राघवेंद्र, कार्तिक, केशव और निखिल नाम के लड़कों ने थाने में सरेंडर किया था। उन्होंने बताया कि उनका रेणुकास्वामी से पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई।पूछताछ में पुलिस ने सभी से एक ही तरह के सवाल पूछे, लेकिन चारों ने अलग-अलग जवाब दिए। इसके बाद सभी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। तब चारों ने बताया कि हत्या में हमारा कोई रोल नहीं है। हमें ऐसा करने के लिए पैसे का लालच दिया गया था। यहीं से एक्टर दर्शन का नाम सामने आया। दर्शन ने ही सरेंडर करने वालों को 30 लाख रुपए देने की बात कही थी।