हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आधे से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी हैं। 12 सितंबर को नामांकन खत्म हो जाएंगे। जिसके बाद अब रण में बड़े चेहरों के कूदने की बारी है। 15 सितंबर के बाद प्रदेश में बड़ी रैलियों की शुरुआत हो जाएगी।संभावना है कि कांग्रेस 15 सितंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी और उसके तुरंत बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित स्टार प्रचारकों की रैलियां शुरू हो जाएंगी।भाजपा के भी स्टार प्रचारकों की रैलियों का खाका तैयार हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 4 राज्यों के सीएम की अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैली होंगी। मोदी और शाह तीन से चार बड़ी रैलियां कर सकते हैं, जिनके जरिए ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र कवर किए जा सके। कांग्रेस की तरफ से की गई तैयारियों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में रैलियां करेंगे। हर नेता की तीन से चार रैलियां होंगी। बड़े नेताओं की रैलियां वहां ज्यादा होंगी जहां कांग्रेस की स्थिति कमजोर हैं और स्टार प्रचारकों की डिमांड ज्यादा है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं