68 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 सितंबर को एस आर पब्लिक स्कूल कोटा में किया गया जिसमें कोटा के कई स्कूल और अकेडमी के बच्चों ने भाग लिया। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो अकेडमी ने 12 गोल्ड मेडल 2 सिल्वर,5 ब्रोंज मेडल जीतकर चैम्पीयन्शिप अपने नाम की। अंडर 17 में रिदम शर्मा, मनमित सिंह,दिव्यांश बैनीवाल,राजकुमार राठौर,दैविक सिंगल,अर्पित सिंह,हर्षिता राठौर, राधिका प्रजापति,आरुषि व अंडर 19 में गरिमा शर्मा, देवराज बंसल,अविनाश मीणा,ने गोल्ड मेडल जीते व सिल्वर मेडल विजेता भूमिका चितौड़ा,हर्षित मेरोठा,व ब्रांज़ मेडल अनुराज जांगिड़,दिव्यांशी मीणा,रीना मीना,डी कृष्णा,जय मालपनी ने ब्रांज़ मेडल हासिल किया। शिवज्योति, माँ भारती, डीपीएस , डीडीपीएस व राजकीय गॉरमेंट स्कूल आदि कई स्कूलों ने भाग लिया।कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मेडल ना सिर्फ़ जीत का प्रतीक है बल्कि कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। विजेता खिलाड़ी 17से 24 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए झुनझुनू जाएंगे। इस अवसर पर गॉरमेंट कोच ललित भट्ट व पूजा सुमन, अभिषेक कुमार विपिन भाटी, डीके शर्मा, नेशनल रेफ़्री आइशानी सक्सेना, हर्षित शर्मा,इंद्रजीत सिंह,बनवारी मीना,ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।